खेल-खिलाडी

उज्जैन के बॉडी बिल्डर, राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में

विजय ट्राफी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 29 दिसंबर को बैतुल में

उज्जैन। 29 दिसंबर को बैतुल जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश उज्जैन के तत्वावधान में स्व. विजयकुमार खंडेलवाल की स्मृति में 2 लाख केश प्राईज विजय ट्राफी राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के चेयरमेन प्रेमसिंह यादव व अध्यक्ष जितेंद्रसिंह कुशवाह ने बताया कि उक्त चैम्पीयनशिप में राज्य के लगभग 190 खिलाड़ियों की सहभागिता करने की स्वीकृति आ चुकी है। उक्त चैम्पियनशिप में मुख्य निर्णायक की भूमिका शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके निभाएंगे। उक्त चैम्पियनशिप में उज्जैन जिले का दल प्रबंधक गजेंद्र मेहता, कोच अमित कनोजिया के मार्गदर्शन में सहभागिता करेगा। अनिल चावंड तकनीकी कार्य संपादित करेंगे। उज्जैन जिले के खिलाड़ी अफराज खान, अनुभव शुक्ला, सिकंदर खान, मोईन, मो. शोएब, अयान खान, देवेंद्र प्रजापति, प्रतीक शुक्ला, रवि माली, लक्की राणावत आदि सहभागिता करेंगे।

Related Articles

Back to top button