उज्जैन के खिलाड़ी राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिए रवाना
18, 19 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे

उज्जैन। गोवा मडगांव के मनोहर पर्रिकर स्टेडियम में 18, 19 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु रवाना होने से पहले तरणताल पर खिलाड़ियों को ट्रेक सुट विशाल शर्मा उज्जैन कराते प्रमोशन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल पंड्या, म.प्र. रग्बी के सचिव अबरार अहमद शेख, उज्जैन कराते प्रमोशन एंड एसोसिएशन की सचिव पूर्वा झाला, कोच कुलदीप सिसौदिया, दुर्गेश यादव मौजूद रहे। पूर्वा झाला ने बताया कि प्रतियोगिता में कोथे के प्रेसीडेंट ऑल इंडिया भरत शर्मा मौजूद रहेंगे।