पाठशाला
उज्जैन की तान्या बनी सीए
माता पिता के सहयोग एवं तान्या की मेहनत ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया
उज्जैन। नवंबर 2024 में भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की अंतिम परीक्षा के परिणाम में उज्जैन की तान्या वासवानी सफलता प्राप्त कर सीए बनी।
तान्या वासवानी भार्गव मार्ग निवासी सुरेशकुमार वासवानी एवं लवीना वासवानी की पुत्री हैं। चाचा ताराचंद वासवानी ने बताया कि तान्या प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। माता पिता के सहयोग एवं तान्या की मेहनत ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है।