खेल-खिलाडी

उज्जैन की जिमनास्टिक टीम हिस्सा लेगी नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में 

31 दिसंबर को उज्जैन से सूरत के लिए रवाना होगी टीम 

उज्जैन। 1 जनवरी से 4 जनवरी 2025 तक सूरत में आयोजित होने वाली नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उज्जैन की जिमनास्टिक टीम 31 दिसंबर 2024 को उज्जैन से रवाना होगी।

इस प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में गौरव उपाध्याय और विशाल दायमा, अंडर 17 वर्ग में प्रतीक साहू, अंडर 14 वर्ग में अनुराग डांगी, अंडर 12 वर्ग में लक्ष्य सिंह कुशवाह और रिदमिक जिमनास्टिक में नर्मदा धाकड़ एवं कोच आशुतोष वर्मा, जज हार्दिका सिंह और टीम मैनेजर सुनील सिंह कुशवाह भाग लेंगे। इस अवसर पर जिमनास्टिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सावन बजाज, संरक्षक नारायण यादव, संरक्षक कलावती यादव, एमजी सुपेकर, मनोहर शर्मा, ओपी शर्मा, नवीन आर्य, केके खंडेलवाल, संजय जोहरी, नरेंद्र श्रीवास्तव, सुनील जाधव, दिलीप सिंह चौहान, राजकुमार सोलंकी, अविनाश श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह राजपूत, राकेश खींची, मुकेश जाधव, जयंत गिरी, विजय झाला एवं मानसिंह गुर्जर आदि ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी जिमनास्टिक ऐसोसिएशन के सचिव ओपी शर्मा द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button