उज्जैन की कुमकुम और सविता ने जीता गोल्ड
बालिकाओं का हार फूल, ढ़ोल बाजे के साथ अभिनन्दन किया
उज्जैन। मंदसौर मे आयोगित तीन दिवसीय इंडो-नेपाल इंटरनेशनल फुल कॉन्टेक्ट कराते प्रतियोगिता में उज्जैन की कुमकुम जाटवा और सविता माली ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर उज्जैन का नाम गौरवान्वित किया।
जिला/सम्भागीय कराते प्रमुख रेंसी दुर्गेश कुमार कवरेती के मार्गदर्शन मे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य की छात्रा कुमकुम जाटवा पिता महेश जाटवा, शासकीय कन्या महाविद्यालय कालिदास की छात्रा सविता माली पिता कमल माली ने द्वारा स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने पर मध्य प्रदेश के उप मुख्य मंत्री, क्षेत्रीय विधायक, करणी सेना अध्यक्ष, वहीं मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा मैडल पहनाकर दोनों होनहार खिलाडी का सम्मान किया। अंतररार्ष्ट्रीय कराते खिलाड़ियों का गोल्ड मैडल की ख़ुशी पर दोनों बेटियों के अभिभावको के द्वारा देवास गेट बस स्टेशन पर बालिकाओं का स्वागत हार फूल, ढ़ोल बाजे के साथ अभिनन्दन किया गया। उज्जैन जिला कराते (कोच) सेंसई डी.आर. इंटरनेशन खिलाडी, नेशनल रेफरी, एन्ड जजके द्वारा ओर दोनों बेटियों के अभिभावको ओर पुरे परिवार के द्वारा शानदार स्वागत किया गया साथ ही बालिकाओ के उज्जवल भविष्य कामना करते हुवे आशीर्वाद प्रदान किया। प्रतियोगिता मे नेपाल के खिलाडी भी शामिल हुए। भारत से भी कई राज्यों की टीम भी शामिल हुईं। जिसमे भारत प्रथम विजेता टीम बनी ओर, द्वितीय विजेता नेपाल देश की टीम रही।