उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रहा आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण
कलेक्टर एवं श्रम आयुक्त को की शिकायत

उज्जैन। उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में आउटसोर्स कंपनी यश गोविंद मार्केटिंग के सुपरवाइजर के द्वारा कर्मचारियों से आए दिन कार्य के विपरीत कार्य करवाने से कर्मचारी नाराज है, एक तो वेतन भी समय पर नहीं मिलना, कम वेतन मिलना, पीएफ का पैसा समय पर जमा नहीं होना, ईएसआईसी नंबर उपलब्ध नहीं करवाना जैसी परेशानियां आम हो चुकी है। सफाई कार्य की जगह घास कटवाना गड्ढे खुदवान जैसे कार्य करवाये जारहे हैं। कर्मचारियों के द्वारा लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं आउटसोर्स कर्मचारी संघ को शिकायत की गई थी शिकायत के आधार पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं श्रम आयुक्त उज्जैन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया।
कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो न्यायालय की शरण में जाना होगा वहां से हमें न्याय मिलेगा। लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि प्रत्येक माह में परामर्श दात्री की आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाए क्योंकि कर्मचारियों को छोटे-छोटे कार्य के लिए भोपाल के चक्कर लगाना पड़ते हैं, ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हेमराज घावरी, आउटसोर्स कर्मचारी संघ के संभाग एवं जिला अध्यक्ष गुलशन मंसूरी, लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला सचिव मुकेश रायकवार, कोठी महल विभाग की समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र परमार, आदिम जाति कल्याण विभाग अध्यक्ष रवि चौहान, कलेक्टर कार्यालय निजी सहायक वरुण परमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित थे।