उग्र तपस्वी, 52 उपवास सहित 164 दिवस का घोर तप पूर्ण कर रही
14 दिसंबर को निकलेगी तपस्वी रूबी पोरवाल की शोभायात्रा
उज्जैन। मालव मार्तंड डॉ. आ. श्री मुक्तिसागरसूरीश्वरजी म. सा. की प्रेरणा और निश्रा में श्रेणीतप के ऊपर 52 उपवास सहित 164 दिवस का घोर तप पूर्ण कर रही मंदसौर की रूबी पोरवाल के उग्र तप की पूर्णाहुति पर 14 दिसम्बर शनिवार सुबह 8 बजे कांच मंदिर दौलतगंज से भव्य रथयात्रा सह तपस्वी की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जिसके लाभार्थी संजयकुमार कल्याणमल खलीवाले हैं। आ. श्री मुक्तिसागरसूरीश्वरजी म., आ. श्री अचलमुक्तिसागरसूरिजी म. आदि तथा सा. श्री अमितगुणा श्रीजी म. आदि की निश्रा में निकलने वाला वरघोड़ा नगर के राजमार्गों से होता हुआ खाराकुंआ उपाश्रय पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित होगा। जहां आचार्यश्री के प्रवचन के साथ खाराकुंआ पेढ़ी एवं अभ्युदयपुरम ट्रस्ट मंडल की ओर से तपस्वी का बहुमान होगा। तत्पश्चात अनिलकुमार जवरीलाल शेखावत ताजपुरवाले की ओर से श्री संघ की नौकारशी रखी गई है। दोपहर 2 से 3 तपस्वी के पिता दिनेशकुमार शांतिलाल चोमेला (राज.) की ओर से महिला चोवीशी होगी। पेढ़ी और अभ्युदयपुरम ट्रस्ट मंडल ने सकल श्री संघ को पहली बार हो रहे इतने उग्र तप की पूर्णाहुति उत्सव में पधारने की अपील की है।