Uncategorized
इंडो नेपाल फुल कांटेक्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में लय और लक्ष्य शर्मा को मिली स्वर्णिम सफलता
प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया
उज्जैन। इंडो नेपाल फुल कांटेक्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 27 से 30 दिसंबर को मंदसौर में आयोजित की गई जिसमें उज्जैन के लक्ष्य शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही उनके भाई लय शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।ए
एनआईएस कराटे कोच ज्वलंत शर्मा के सुपुत्र सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा 6 के विद्यार्थी है इससे पूर्व भी लय और लक्ष्य शर्मा ने कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर उज्जैन को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उनकी उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर मरीन, विद्यालय के मैनेजर फादर जेकब ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के कामना की।