खेल-खिलाडी
इंडो नेपाल जम्प रोप प्रतियोगिता में उज्जैन ने जीते 10 गोल्ड मेडल
म.प्र. के 24 खिलाड़ी, उज्जैन के 14 खिलाड़ी सम्मिलित हुए
उज्जैन। नेपाल पोखरा में आयोजित जम्प रोप प्रतियोगिता में म.प्र. के 24 खिलाड़ी एवं उज्जैन के 14 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड मेडल अपने नाम किये।
म.प्र. जम्प रोप एसोसिएशन के सचिव मुकुंद झाला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी अंशुल आंजना, कनिष्क राव काले, धवल देवके, अंश जौली, मित पाटीदार, मानवेद्र शर्मा, हर्ष कुमावत, सौम्य सोलंक ने सहभागिता की। सांदीपनी इंटरनेशनल स्कूल से वेदांश राठौर, जयसिंह भाटी, सेंटमेरी स्कूल उज्जैन से देशना जैन, अक्षत जैन, दिव्या चौहान, अभिषेक परमार की सहभागिता रही। खिलाड़ियों ने अंडर 14, 17 और 18 में 10 गोल्ड, 1 ब्रांज मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों का उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। डॉ. सतिंदरकौर सलुजा, आनंद पंड्या, राहुल पंड्या, कोच कुलदीप सिसौदिया, कोच पूर्वा झाला, श्यामसिंह झाला द्वारा तरणताल ग्राउंड पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। मुकुंद झाला के अनुसार 6 से 8 जनवरी तक हुई प्रतियोगिता में सम्मिलित इवेंट विभिन्न प्रकार की रही। प्रति खिलाड़ी दो इवेंट में भाग लेता है।