पाठशाला

आसमा अहमद ने प्राप्त की पीएचडी उपाधि

कम्प्यूटर साईंस में ‘एनालिसिस एंड डिजाईन ऑफ अटैक रेसीलेंट अडॉप्टिव एंड रिएक्टिव रूटिंग प्रोटोकॉल’ विषय पर अपना शोध पूरा किया

उज्जैन। उज्जैन की आसमा अहमद ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसाफी की उपाधि प्राप्त की।
आसमा अहमद ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के डॉ. अजय तिवारी के निर्देशन में कम्प्यूटर साईंस में ‘एनालिसिस एंड डिजाईन ऑफ अटैक रेसीलेंट अडॉप्टिव एंड रिएक्टिव रूटिंग प्रोटोकॉल’ विषय पर अपना शोध पूरा किया। अपना शोध पूरा करने के बाद स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साईंस एंड आईटी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से पीएचडी की। आसमा अहमद की उपलब्धि पर स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button