पाठशाला
आलोक इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
नाटक 'निर्भया' का मंचन एवं वाद्ययंत्रों की तान पर देशभक्ति गीत

उज्जैन। आलोक इंटरनेशनल स्कूल (महाकाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट) में 76वां गणतंत्र दिवस पर्व उत्साह एवं उमंग से मनाया गया।
कार्यक्रम में ध्वजारोहण संस्था अध्यक्ष आलोक वशिष्ठ द्वारा किया गया। देशभक्ति एवं उत्साह से मनाए गए गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा श्री गणेश वंदना, देशभक्ति नृत्य, एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड एवं नाटक ‘निर्भया’ का मंचन एवं वाद्ययंत्रों की तान पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए।
इस अवसर पर साक्षी जाट एवं मुनमुन पंवार द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी में गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे गए। 10 वीं की छात्रा रिया जोशी द्वारा स्वरचित कविता का पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रियल जैन और युक्ता तोमर ने किया। इस अवसर पर आलोक इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन आलोक वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को गणतंत्र के बारे में जानकारी देते हुए नियमों के पालन की सीख दी। उपरोक्त जानकारी विद्यालय प्राचार्या यामिनी पाटनकर द्वारा दी गई।