KT खबर

जना स्मॉल फायनेंस बैंक ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज में भेंट की एम्बुलेंस

उज्जैन। आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज में जना स्मॉल फायनेंस बैंक द्वारा कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत एक एम्बुलेंस दी गई है।

इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विशेष अतिथि विजय महाडिक डायरेक्टर ऑफ उज्जैन चेरिटेबल ट्रस्ट, अतिथि ओम जैन, प्रकाश चित्तौड़ा, हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, विक्रम ठाकुर, देवेन्द्र बाघेला, श्री राजपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुणाल कुशवाह रिजनल हेड जना स्मॉल फायनेंस बैंक लिमिटेड, शैलेन्द्र चित्तौड़ा ब्रांच हेड के द्वारा आभार प्रकट किया गया। यह जानकारी शैलेन्द्र बैरागी ने दी।

Related Articles

Back to top button