प्रशासनिक
आपत्ति दर्ज करने पहुंचे किसान, बोले स्थाई पक्की योजना किसान हित में नहीं
सरकार से किया अनुरोध, सिंहस्थ अच्छा हो लेकिन किसानों का कोई नुकसान न हो

उज्जैन। विकास प्राधिकरण द्वारा सिंहस्थ में पक्की स्थाई योजना पर खिलचीपुर क्षेत्र में किसानों ने मुख्य अधिकारी विकास प्राधिकरण सीईओ के नाम पत्र देकर आपत्ति दर्ज कराई है। 16 जनवरी को प्राधिकरण पहुंचे किसानों ने कहा कि स्थाई पक्की योजना शासन के द्वारा लाई गई है वह बिल्कुल भी किसानों के हित में नहीं है। उसमें बहुत से किसान का नुकसान है। किसानों का कहना है कि सिंहस्थ इस बार अच्छा हो लेकिन इसमें किसानों को कोई नुकसान न हो। इस योजना में किसानों का हित नहीं है।
सिंहस्थ किसान संघर्ष समिति उज्जैन के बैनर तले प्राधिकरण पहुंचे खिलचीपुर क्षेत्र के किसानों ने कहा कि जो सूचना अखबार के माध्यम से हमें दी है हम किसान इस योजना से सहमत नहीं है। सिंहस्थ क्षेत्र के किसान हमेशा महाकुंभ के पर्व में अपना योगदान देते आया है, आगे भी देते रहेंगे और इस बार का सिंहस्थ ऐतिहासिक होगा। लेकिन ऐसी योजना से हमें बचाएं, जिसमें किसानों का हित नहीं हो और हमारे पोषण भी ठीक से न हो।
उज्जैन विकास प्राधिकरण के द्वारा एक महीने की अवधि में किसानों द्वारा आपत्ति मांगी गई थी, 16 जनवरी को खिलचीपुर क्षेत्र के गांव के किसानों द्वारा आपत्ति ली गई। किसान बंटी पटेल का कहना है कि सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तो हम आंदोलन करेंगे। किसान गजेंद्र पटेल ने कहा कि इससे हमारे परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। अगर हमारे पास आधी जमीन बचेगी तो उससे हमारे परिवार का पालन पोषण नहीं हो सकता। किसान जीवन सिंह ने कहा कि सरकार को ऐसा काम करना चाहिए जिससे किसानों का भी भला हो सरकार को भी फायदा हो। किसान राजा राम ने कहा कि पुलिंग एट योजना में सरकार किसानों को नुकसान कर रही है व इसका सीधा फायदा सरकार ले रही है। किसान करण सिंह का कहना है कि आने वाले समय में किसान के पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। खिलचीपुर क्षेत्र के बहादुरसिंह, महेश, तेजू, राजूबाई, बद्रीलाल, लोकेंद्र, संदीप, अर्जुन, रमेश कुलदीप, सोना बाई, मानकुंवर, दुर्गेश, आनंद, भेरूलाल, शंकर आंजना, राहुल आंजना, रामचंद्र, मोहनलाल, राजाराम, अब्बीर, शाहिद खान सहित बड़ी संख्या में किसानों ने आपत्ति दर्ज कराई।