नागर ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह समारोह 2 मार्च को
वैदिक पद्धति से पवित्र संकल्प के साथ सामूहिक विवाह समारोह के साथ होंगे यज्ञोपवीत संस्कार

उज्जैन। भूतभावन महाकाल की नगरी में समाजोत्थान हेतु, रूढ़िवादिता के शमन हेतु, पाखंड और आडम्बर को समाप्त करने के पवित्र संकल्प के साथ सामूहिक विवाह समारोह एवं यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन 2 मार्च को नया आरटीओ रोड़, नागदा बायपास दाउदखेड़ी स्थित गौरीसन होटल में होने जा रहा है।
मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद के तत्वावधान में केदार रावल, महिला शाखा अध्यक्ष सोनिया मंडलोई के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक पं. हेमन्त व्यास प्रदेश महासचिव म.प्र.नागर ब्राह्मण परिषद ने बताया कि आचार्य पंडित कैलाश शुक्ल के मार्गदर्शन में वैदिक पद्धति से कुल 11 जोड़ो का विवाह संस्कार और छह बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न होगा। कार्यक्रम के सहसंयोजक लव मेहता ने बताया कि इस भव्य आयोजन में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश से नागर ब्राह्मण समाज का आगमन होगा और समाज के साथ अन्य समाजसेवी महानुभावों का सहयोग मिल रहा है। म प्र नागर ब्रा परिषद शाखा उज्जैन के अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिवेदी एवं महिला अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण समाज की साधारण सभा आयोजित होगी जिसमें शाखोंओ का विस्तार, मां अन्नपूर्णा मंदिर का जीर्णोद्वार, हाटकेश्वर समाचार पत्रिका के प्रकाशन एवं आगामी अखिल भारतीय सम्मेलन पर विचार कर निर्णय लिए जायेंगे। उक्त कार्यक्रम हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं उनके आशिर्वाद प्रदान करने सानिध्य की प्रबल संभावना है।