आउटसोर्स कर्मचारी को प्रभारी प्राचार्य ने मारा थप्पड़
विभिन्न संगठन के पदाधिकारीयो ने कहा कोई अधिकारी अपने अधीनस्थ छोटे कर्मचारी को डरायेगा, धमकाएगा या उनका शोषण करेगा तो विद्यालय की व्यवस्था सुचारु रुप से कैसे चल पायेगी
उज्जैन। सीएम राइस विद्यालय बड़नगर के प्रभारी प्राचार्य द्वारा अपने अधीनस्थ आउटसोर्स कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर श्री सुनील परमार पर प्राचार्य कृष्णदास बैरागी द्वारा अभद्र भाषा एवं थप्पड़ को लेकर विभिन्न संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम जी परमार को ज्ञापन दिया गया तथा कहा गया कि इस तरह से कोई अधिकारी अपने अधीनस्थ छोटे कर्मचारी को डरायेगा, धमकाएगा या उनका शोषण करेगा तो विद्यालय की व्यवस्था सुचारु रुप से कैसे चल पायेगी , वही विद्यालय का स्टाफ भी प्रभारी प्राचार्य से नाखुश दिखाई दिया, एवं शिकायत का समर्थन करते दिखाई दिए, साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी से प्राचार्य के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही गई इस मौके पर शिक्षक संघ से ओमप्रकाश व्यास , राज्य कर्मचारी संघ एवं प्रांतीय शिक्षक संघ से अखिलेश पाठक, लिपिक संघ के तहसील सचिव तरुण पराते, आउटसोर्स कर्मचारी संघ तहसील अध्यक्ष पंकज राठौर एवं ब्लॉक सचिव जितेंद्र सोलंकी, रवि कबाडिया,जतिन सतपड़िया,योगेश कबाडिया,घनश्याम सातपड़िया,लकी भाटी,राहुल परमार, सोनू आचार्य,ऋतिक सातपड़िया, सहित जनपद पंचायत विद्युत मंडल शिक्षा विभाग कृषि उपज मंडी सहित बड़ी संख्या में कई आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित थे।