KT खबर
आंधी तूफान में धराशायी हुआ 100 साल पुराना पेड़
आधे से एक घंटे तक लगातार और रूक रूककर हुई तेज आंधी तूफान के कारण यह घटना हुई
उज्जैन। 27 दिसंबर की रात तेज आंधी तूफान बारिश के कारण वार्ड क्रमांक 5 स्थित अनकेश्वर महादेव मंदिर के पास 100 वर्ष पुराना बढ़ का पेड़ धराशायी हो गया।
आधे से एक घंटे तक लगातार और रूक रूककर हुई तेज आंधी तूफान के कारण यह घटना हुई। इसमें किसी तरह की क्षति नहीं हुई। नगर पालिक निगम उद्यान विभाग द्वारा पेड़ कटिंग कर लकड़ियों को नर्सरी पहुंचाया गया।