अमरकंटक में राज्य स्तरीय शिविर में पलक बेलिया ने की सहभागिता
छात्रा ने अपने शिविर के अनुभव सभी के साथ साझा किये

उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा पलक बेलिया ने अमरकंटक के अनुपपुर में 2 से 8 मार्च को आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में मध्यप्रदेश के 55 जिलों के साथ विक्रम विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक के रूप में सहभागिता करते हुए विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
‘मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा’ थीम पर आधारित शिविर से लौटने पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता मंगलम जैन एवं प्रो. मोनिका परमार ने छात्रा का सम्मान प्रशस्ति पत्र, मेडल, गुलदस्ता भेंटकर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. महेंद्र जैन ने भी उपस्थित रहकर पलक बेलिया का अभिनंदन किया। छात्रा टीना, आकांक्षा चौकसे ने भी उपस्थित होकर पलक का उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात छात्रा ने अपने शिविर के अनुभव भी सभी के साथ साझा किये।