धर्म-अध्यात्म

अभ्युदयपुरम में हुआ श्री देवसूर तपागच्छ संघ का महाधिवेशन

आचार्य श्री ने की उद्घोषणा, चार माह बाद 20 अप्रैल को इन्दौर में होने वाले महाधिवेशन में सभी के पदों की घोषणा के साथ ही शपथ समारोह भी रखा जायेगा

उज्जैन। मालव मार्तंड डॉ. आ. श्री मुक्तिसागरसूरीश्वरजी म. की निश्रा और मार्गदर्शन में अभ्युदयपुरम में देवसूर तपागच्छ श्री संघ का महा अधिवेशन संपन्न हुआ।
इस अधिवेशन में इन्दौर, उज्जैन, देवास, नीमच, नागदा, कानून, बड़नगर, बाजना, बड़ोद, रुनिजा, गौतमपुरा, देपालपुर, मांगल्या, झारड़ा, महिदपुर आदि अनेक संघों से महानुभाव पधारे। सभी ने अपने- अपने हृदयोद्गार व्यक्त किए। आचार्य श्री ने देवसूर तपागच्छ के संगठन की आवश्यकता पर विस्तृत समझाईश दी। साथ ही इन्दौर के डॉ. प्रकाश बंगानी अध्यक्ष, पुण्यपाल सुराणा कार्याध्यक्ष, यशवन्त जैन महासचिव एवं कैलाश नाहर की प्रांतीय संयोजक सहित कार्यकारिणी में शेखर गेलड़ा, प्रीतेश ओस्तवाल, सोमिल कोठारी तथा उज्जैन से गौतमचंद धींग एवं अनिल ताजपुरवाला की घोषणा आचार्य श्री ने की। अभ्युदयपुरम ट्रस्ट मंडल के विजय सुराणा, सुभाष दुग्गड़, संजय संघवी, प्रियेश जैन, विमल मेहता, ब्रजेश जैन, चिराग बाठिया, धर्मेंद्र तरवेचा ने सभी का बहुमान किया। संजय जैन खली ने आभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी में अन्य अनेक नगरों और गांवों के श्री संघों से भी नाम लिए गए और भी लिए जायेगें। चार माह बाद 20 अप्रैल रविवार इन्दौर में होने वाले महाधिवेशन में सभी के पदों की घोषणा के साथ ही शपथ समारोह भी रखा जायेगा, ऐसी उद्घोषणा भी आचार्य श्री ने की।

Related Articles

Back to top button