धर्म-अध्यात्म
अभ्युदयनगर में हुआ श्री वासुपुज्य जिनालय का भूमि पूजन
15 दिसम्बर को होगा देवसूर तपागच्छ का अधिवेशन
उज्जैन। मालव मार्तंड डॉ. आ. श्री मुक्तिसागरसूरीश्वरजी महाराज, आ. श्री अचलमुक्तिसागरसूरिजी म. आदि की निश्रा में विकसित हो रही श्वेताम्बर जैनों के निवास की कॉलोनी अभ्युदयनगर में श्री वासुपुज्य जिनालय का भूमि पूजन और खाद मुहूर्त संपन्न हुआ।
भूमिपूजन श्रेणी तप पर 52 उपवास कर रही मंदसौर की उग्र तपस्वी रूबी पोरवाल ने एवं खाद मुहूर्त साथी ग्रुप के साथियों ने किया। इन्दौर के साथी ग्रुप की ओर से डेवलप हो रहे अभ्युदयपूरम में 15 दिसम्बर को समग्र मालव प्रांत का देवसूर तपागच्छ का महाधिवेशन हो रहा है, जिसमे अनेक संघों के आगेवान पधार रहे है।