KT खबर
अभिभाषक संघ चुनाव में निर्वाचन शुल्क के अलावा भोजन प्रसादी के शुल्क पर आपत्ति दर्ज कराई
एडवोकेट मनोज यादव ने कहा इसके पूर्व में भी अभिभाषक संघ, उज्जैन में निर्वाचन होते रहें है, उन निर्वाचनों में इस प्रकार की कोई शर्त अधिरोपित नहीं की गई

उज्जैन। अभिभाषक संघ के चुनाव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन में भोजन प्रसादी कराने पर एडवोकेट मनोज यादव ने आपत्ति ली है।
मंडल अभिभाषक संघ उज्जैन में होने जा रहे वर्ष 2025-26 के चुनाव के दौरान 12 मार्च को हुई बैठक में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज यादव ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पद अभिलाषीयों से निर्वाचन शुल्क के अलावा भोजन प्रसादी के शुल्क पर आपत्ति दर्ज कराई। मनोज यादव ने कहा कि इसके पूर्व में भी अभिभाषक संघ, उज्जैन में निर्वाचन होते रहें है, उन निर्वाचनों में इस प्रकार की कोई शर्त अधिरोपित नहीं की गई थी और ना ही उज्जैन अभिभाषक संघ का अपना कोई बॉयलाज होने से मनमाने ढंग से रखी गई शर्त पर आपत्ति है। इसके पूर्व में भी निर्वाचनों का कार्य अभिभाषक संघ उज्जैन में सतत हो रहा है पर इस प्रकार की कोई शर्त निर्धारित आज दिनांक तक नहीं की गई है। मनोज यादव ने मांग की कि उपरोक्त आपत्ति के आधार पर भोजन-प्रसादी बाबत अधिरोपित शर्त को निरस्त किया जावें व प्रत्येक वर्ष हो रहें निर्वाचन अनुसार इस वर्ष भी निर्वाचन का समापन कराया जावें।