राजनीति
वीरता के प्रतीक और बेमिसाल योद्धा थे महाराणा प्रताप- मुकेश भाटी
कांग्रेसियों ने किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण

उज्जैन। वीरता के प्रतीक और बेमिसाल योद्धा थे महाराणा प्रताप। देश में मुगलों के खिलाफ महाराणा प्रताप का संघर्ष अविस्मरणीय है।
उक्त उद्गार शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कहे। इस अवसर पर नेता प्रति पक्ष डॉ. रवि राय, संगठन मंत्री अजय राठौर, पार्षद प्रेमलता रामी, छोटेलाल मंडलोई, ब्लॉक अध्यक्ष पंडीत अभिषेक शर्मा लाला, सुनील कछवाय, राजेन्द्र राठौर, चंदू यादव, मनोज त्रिवेदी, जितेंद्र दुबे, संकेत रामी आदि ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।