अन्तर्राष्ट्रीय तंत्र एवं वास्तु ज्योतिष महाधिवेशन में सम्मानित हुई ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल
ज्योतिषाचार्य विक्रमादित्य प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया
उज्जैन। 21-22 दिसंबर को आयोजित चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय तंत्र एवं वास्तु ज्योतिष महाधिवेशन में ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल को सांसद बाल योगी संत उमेश नाथ महाराज द्वारा ज्योतिषाचार्य विक्रमादित्य प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन, महाराजा विक्रमादित्य शोध स्पीच पॉलिसी फाउंडेशन उज्जैन एवं सम्राट विक्रमादित्य विद्युत परिषद द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार विक्रम विश्वविद्यालय परिसर कोठी रोड पर आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य संवत को राष्ट्रीय संवत की मान्यता, तन्त्र तथा ज्योतिष संबंधी ज्ञान पर चर्चा कर अनुभवों का आदान-प्रदान करना रहा। अर्चना सरमंडल ने ज्योतिष और तंत्र पर अपने विचार व्यक्त किये और थीसिस सबमिट की। इस सम्मेलन में देश-विदेश के करीब 200 ज्योतिष शामिल हुए थे। सभी ज्योतिषियों में अपना अनुभव साझा किया। सम्मेलन में संरक्षक और मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, अध्यक्ष कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, विभाग अध्यक्ष ज्योतिर्विज्ञान संस्कृत वेद अध्ययन शाला विक्रम विश्वविद्यालय रहे।