अनूठा रक्तदान महोत्सव, 28 महिलाओं ने किया रक्तदान
69 यूनिट रक्तदान, उज्जैन के इतिहास में संभवतः पहली बार 10 जोड़ों ने एक साथ किया रक्तदान

लक्की ड्रा के माध्यम से 50 स्वास्थ्य उपयोगी उपकरण रक्त दानदाताओं को प्रदान किये
उज्जैन। जीवनदीप महिलाविंग एवं संस्था युवा उज्जैन के सयुंक्त तत्वावधान में 69 यूनिट रक्त का उज्जैन के विभिन्न क्षेत्रो के रक्त दानदाताओं ने दान किया। महिला विंग की प्रेरणा से 28 महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर महिला शक्ति को एक संदेश प्रदान किया कि हमारा भी समाज में रक्तदान के प्रति अमूल्य योगदान होना चाहिए।
महिला विंग की सक्रिय सदस्य श्वेता चौपड़ा के अनुसार उज्जैन के इतिहास में शायद पहली बार किसी संस्था द्वारा 10 कपल द्वारा जोड़े से रक्तदान कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। कार्यक्रम में देहदान का संकल्प पत्र भरने वाले सत्यनारायण सौलंकी निवासी शिवशक्ति नगर उज्जैन व चंदनबाला आंचलिया निवासी तिरुपति एवेन्यू उज्जैन के साथ ही उज्जैन में रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान करने वाली उज्जैनी रक्त संचार, टीम जीवनदाता, फ्रेन्ड्स ग्रुप, बोहरा ब्लड ग्रुप संस्थाओं व लक्की ड्रा के लाभार्थी आशा सेठिया, मंजू गादिया, प्रीति दुग्गड़ का बहुमान जीवनदीप महिला विंग व संस्था युवा उज्जैन के सक्रिय सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जीवनदीप व युवा के शुभचिंतक वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के अंत मे लक्की ड्रा के माध्यम से विभिन्न 50 स्वास्थ्य उपयोगी उपकरण रक्त दानदाताओं को प्रदान किये।