‘अनमोल यादें’ में गूजेंगे 50, 60, 70 के दशक के बेहतरीन गाने
म.प्र. सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान, देवास रोड पर ‘अनमोल यादें’ का आयोजन होगा

उज्जैन। “सुर-ताल“ म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 50, 60, 70 के दशक के बेहतरीन गानों की प्रस्तुति ‘अनमोल यादें’ में दी जाएगी।
हिर्देश आचार्य एवं राजेश सिसोदिया के अनुसार आज 8 मार्च शनिवार, शाम 6ः30 बजे से म.प्र. सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान, देवास रोड पर ‘अनमोल यादें’ का आयोजन होगा। मंच संचालन वर्षा कमलाकर एवं राजेन्द्र पटेल करेंगे। इस दौरान निरंजन, शैफाली, डॉ. दिनेश, हर्षा, मुकेश, संदीप, अशोक, धनंजय, रविन्द्र, सुष्मा, हेमेन्द्र, सुनिल, अशोक, क्षितिज, रजनी, प्रशांत, सतिश आदि गायक कलाकारों सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देंगे।