पाठशाला
“अनगिनत यादों के संग, आगे बढ़े नन्हें कदम”
“अक्षत इंटरनेशनल स्कूल ने किया कक्षा बारहवीं के छात्रो का विदाई समारोह सम्पन्न”

उज्जैन, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2024-25 के कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के लिए कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही शिक्षकों ने अपने अविस्मरणीय पलों एवं अनुभवों को सभी के साथ सांझा कर विद्यार्थियों को आने वाली वार्षिक परिक्षा एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बारहवीं के विद्यार्थियों ने भी नम आँखो से अपने अनुभव एवं खट्टी मीठी यादें सबको बताई। इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री आनंद पण्डया ने भी सभी विद्यार्थियों को आने वाली परिक्षाओं के लिए एवं जीवन में आगे बढ़ने और सफल बनने की सीख दी। स्कूल निर्देशक श्री राहुल पण्ड्या ने अपने उद्बोधन से समस्त विद्यार्थियों में एक नयी एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह किया। शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमति सरोज वागले ने विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक जीवन के अनुभव सांझा कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्कूल उपप्राचार्या सुश्री पल्लवी दीवाकर एवं समन्वयकगणों ने भी अपने अपने अनुभवों को बताया। विदाई समारोह में मि. अक्षत कक्षा बारहवी के छात्र मास्टर नमन श्रीवास्तव एवं मिस अक्षत कु. दिव्यांगनि पँवार को चुना गया। इसी के साथ अलग-अलग केटेगरी में 30 छात्रों को उनके गुणों के अनुसार सेश पहना कर तुलसी सेपलिंग उपहार स्वरुप दे कर स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी दिया।इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। यह जानकारी सीसीओ श्रीमती राखी मेहता ने दी।