समाज संसार
अधिवेशन की तैयारीया हुई पुर्ण, 22 समितियों का गठन
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 29वा राष्ट्रीय अधिवेशन 1 व 2 मार्च को होगा

उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 29वा राष्ट्रीय अधिवेशन, पुष्पगिरि तीर्थ (सोनकच्छ) पर 1 व 2 मार्च को आयोजित होने जा रहा है जिसका संपूर्ण आयोजन उज्जैन के दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक् द्वारा किया जा रहा है। अधिवेशन के आयोजन के लिए सम्यक् ग्रुप द्वारा 22 समितियां दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, उज्जयिनी मेन, आदिनाथ, सीनियर सिटीजन, क्रिएटिव, अरिहंत (उज्जैन) व सतपथ, पुष्प, वर्धमान (देवास) को सम्मिलित किया गया। जिसमें मुख्यतः रजिस्ट्रेशन, आतिथ्य सत्कार, पांडाल व्यवस्था, यातायात, प्रचार-प्रसार, मंच व्यवस्था, आवास, भोजन व्यवस्था, बेनर प्रेजेंटेशन, वित्तीय प्रबंधन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन एवं चिकित्सा समिति मे उज्जैन व देवास के 165 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सोपी गई।
विद्यासागर अतिथि भवन मे आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, अधिवेशन चेयरमैन अश्विन कासलीवाल, अधिवेशन सेक्रेटरी अभिषेक विनायका, अधिवेशन मुख्य समन्वयक निलेश छाबड़ा, उज्जैन रीजन अध्यक्ष विमल जैन को समिति प्रमुखों द्वारा अपनी सुव्यवस्थित तैयारीया का पूर्ण विवरण एंव बेहतरीन व्यवस्थाओ का ब्यौरा पेश किया। मीटिंग मे मुख्य रूप से जीवंधर संगीता जैन, मनोज जैन, प्रदीप पण्डया, नितिन डोसी, संजय जैन दादा, डॉ सी.के. ललिता कासलीवाल, स्नेहलता सोगानी, नवीन जैन डेजी, जम्बु नीता जैन धवल, सुनील जैन वरघडिया, राजेन्द्र बड़जात्या, रमेश कासलीवाल, महावीर वागडिया एवं सम्यक् ग्रुप के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी अधिवेशन मुख्य संयोजक हितेष जैन और ललित बड़जात्या ने दी।