अग्रवाल पंचायत न्यास 2025 के चार प्रत्याशीयों के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान मे उतरे
9 मार्च रविवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जावेंगे

उज्जैन। अग्रवाल पंचायत न्यास के चार ट्रस्टीयो का कार्यकाल समाप्त होने से अग्रवाल पंचायत न्यास द्वारा अमित अग्रवाल एडवोकेट को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था, चुनाव अधिकारी द्वारा मतदाता सुची का प्रकाशन किया गया था दावे आपत्ति आमन्त्रित किये गए थे तत्पश्चात अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर नामांकन फार्म भरवाये गए थे। 8 मार्च को नाम वापसी की अन्तिम तारीख थी जिसमें न्यासी हेतु कुल 13 उम्मीदवार शेष रहे है। 9 मार्च रविवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जावेंगे। आवंटन पश्चात् 23 मार्च 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा मतदान। पश्चात् मतो की गणना की जावेगी और उसी दिन विजयी प्रत्याशीयो की घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा की जावेगीं।