अग्रवाल नवयुवक मंडल ने की कुलदेवी महालक्ष्मीजी, श्री अग्रसेनजी महाराज की महाआरती
रंग बिरंगे फूलो से आकर्षक शृंगार कर मंदिर को भव्य रूप से सजाया, नासिक ढोल, ताशे से महाआरती
उज्जैन। नववर्ष 2025 के आगमन पर श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा अग्रसेन भवन पर कुलदेवी माँ लक्ष्मी और पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेनजी की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।
अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, सचिव दीपेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, भाजपा ज़िला महामंत्री संजय अग्रवाल, अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल के करकमलों से महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माँ लक्ष्मी जी का पूजन कर आरती की गई। इस अवसर पर रंग बिरंगे फूलो से आकर्षक शृंगार कर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया एवं आरती में नासिक ढोल, ताशे से महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल पंचायत न्यास के सचिव शैलेश मित्तल, ट्रस्टी संजय अग्रवाल सीए, कोषाध्यक्ष रवि बंसल, दीपक मित्तल, वरिष्ठ समाज सेवी सरोज अग्रवाल, पूर्व ट्रस्टी जगदीश गोयल, पूर्व ट्रस्टी सुरेश गोयल, जयकिशन अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, श्लोक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, इंद्रेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सहज मित्तल, वश अग्रवाल, आमिष मित्तल, अवध सिंहल, नवीन गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, दक्ष मित्तल, मोहित अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, विशाल सराओगी, पीयूष सिंहल, प्रशांत अग्रवाल एवं पूरी टीम मौजूद रही। समाज सेवी सत्य नारायण अग्रवाल, मनसुख मित्तल, मांगीलाल अग्रवाल, अशोक गोयल, शिव बंसल, सत्यनारायण गर्ग, विनोद अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, महेश बजाज, पवन मित्तल, भागचंद गोयल, ओम प्रकाश गर्ग, तरुण अग्रवाल, तरुण मित्तल, अनिल गर्ग, राजेश गुप्ता, आदित्य अजीत मंगलम, शोभित गर्ग,यश अग्रवाल, रोहित एरन, शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, उषा गोयल, संध्या अग्रवाल, मधु मित्तल, शारदा गर्ग, शर्मिला गुप्ता, राजश्री अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, नीलम मित्तल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। श्याम प्रेमी साक्षी अग्रवाल ने भजन प्रस्तुत दी। आभार महेश अग्रवाल ने माना।