अखिल भारतीय महिला परिषद अवंती ने विश्व शांति के लिए किया सिद्धचक्र मंडल विधान
विकलांग बालिका छात्रावास में छात्राओं को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किये
उज्जैन। अखिल भारतीय महिला परिषद अवंती ने सिद्धों की आराधना करते हुवे महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर में विश्व शांति के लिए सिद्धचक्र मंडल विधान किया गया। जिसमें परिषद की सभी बहनों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया।
मधु कोठारी के अनुसार इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर्ता परिवार, कलश स्थापना कर्ता परिवार, द्रव्य प्रदान कर्ता, जिनवाणी विराजमान कर्ता परिवार, दीप प्रज्वलन कर्ता, सौधर्म इन्द्र, शची इंद्राणी परिवार, अष्ट प्रातिहार्य विराजमान कर्ता, विशेष इंद्राणी एवं सभी सामान्य इंद्राणी परिवार के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हुआ। जिसमें संभागीय अध्यक्ष उषा कासलीवाल, संभागीय सचिव मधु कोठारी, अध्यक्ष प्रतीभा कासलीवाल, सचिव कविता लुहाड़िया, कोषाध्यक्ष श्रुति बड़जात्या के तत्वावधान में नीता धवल द्वारा विधान सम्पन्न कराया गया। सभी पूर्व अध्यक्ष ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस धार्मिक आयोजन में सभी का सहयोग सराहनीय रहा। विधान के पश्चात महिला परिषद के द्वारा सीडब्ल्यूएसएन विकलांग बालिका छात्रावास में छात्राओं को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किये गये इसमें भी परिषद की सभी बहनों का पुरा सहयोग रहा।