अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज से किसान संघर्ष समिति ने बैठक कर चर्चा की, ज्ञापन सोपा
लैंड पूलिंग योजना का विरोध, किसानों ने मांगा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से संरक्षण

उज्जैन। प्रयागराज महाकुंभ के बाद उज्जैन पधारे अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज से किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने निरंजनी अखाड़ा बड़नगर रोड पहुंचकर प्रयागराज महाकुंभ समापन और उसके सफलता पर रवींद्र पुरी महाराज का भव्य अभिनंदन किया। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार, विकास प्राधिकरण उज्जैन, सिंहस्थ जिला एवं संभाग प्रशासन के द्वारा आगामी सिंहस्थ को लेकर लैंड पूलिंग योजना के संदर्भ में विस्तार से चर्चा कर अपना विरोध व्यक्त किया।
किसान संघर्ष समिति ने अपना लिखित ज्ञापन भी रवींद्र पुरी महाराज को सोंपा तथा रवींद्र पुरी महाराज से सरकार द्वारा लाई जा रही इस योजना में हस्तक्षेप कर किसानों का संरक्षण करने की मांग की। महाराजश्री ने सभी किसानों से लगभग 2 घंटे तक वन टू वन चर्चा कर इस संबंध में कोई बीच का मार्ग निकालने की बात किसानों से कहीं जिसमें किसानों का भी नुकसान ना हो और आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा भी प्रशासन कर सके। इस अवसर पर किसानों के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती, पूर्व बार अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, भाजपा नेता सुरेंद्र सांखला, मानाजी राव आंग्रे, गोविंद शर्मा दादा, तोलाराम पटेल, रामेश्वर पटेल, आशुतोष उपाध्याय, ललित मीणा, वीरेंद्र त्रिवेदी, प्रमोद भदोरिया, माखन सिंह अंजना, जीवनसिंह पटेल, बृजेश पाल, नीलेंद्र जोशी, शंकर परमार, राजेंद्र राठौड़, संजय मदनपुरिया, पवन गौड, रत्नेश परमार, अमृतेश त्रिवेदी, रमेश द्विवेदी आदि बड़ी संख्या में किसानजन उपस्थित रहे। किसान संगठन समिति की 12 मार्च को प्रातः 10 बजे गायत्री मंदिर मुरलीपुरा पर पुनः बड़ी बैठक होगी जिसमें आगामी कार्य योजना तैयार की जावेगी। इस बैठक में सभी किसान प्रतिनिधियों ने सभी प्रभावित किसानों से उपस्थित होने का आव्हान किया है।