अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्रपुरी महाराज ने किया महाकालेश्वर मंदिर पुजारी रमण त्रिवेदी का सम्मान
शिष्टाचार भेंट में रवींद्रपुरी महाराज ने कहा उज्जैन सिहस्थ महाकुम्भ 2028 में माँ क्षिप्रा के जल से होगा स्नान

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी (वर्षा नागर) के आश्रम में मंदिर निर्माण के लिए 25000 रुपये दान की घोषणा
उज्जैन। महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी (वर्षा नागर) के आश्रम में मंदिर निर्माण के लिए महाकालेश्वर पुजारी रमण गुरु त्रिवेदी द्वारा 25000 रुपये दान की घोषणा की। इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्र पूरीजी महाराज ने महाकालेश्वर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रमण त्रिवेदी का सम्मान किया।
इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पूरी महाराज ने शिष्टाचार भेंट में वरिष्ठ पुजारी रमण गुरु से कहा कि कुम्भ का स्नान माँ क्षिप्रा के जल से होगा। महाराजश्री ने कहा कि हिंदू सम्राट मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संकल्प लिया हुआ है कि उज्जैन में होने वाले सिहंस्थ कुम्भ 2028 में क्षिप्रा के जल से ही अमृत स्नान करवाया जाएगा। प्रशासन ने इस हेतु पूरी तैयारी कर ली है। रवींद्र पुरी महाराज ने इस अवसर पर प्रयागराज के कुम्भ का प्रसाद आशीर्वाद माला पहना कर पुजारी रमण त्रिवेदी को शुभकामनाएं दी। साथ ही महाराजश्री ने उज्जैनवासियो को संदेश दिया कि आगामी सिहंस्थ कुम्भ 2028 में हर वर्ग की भागीदारी रहेगी। उज्जैन में जो लोग रह रहे है वह सब सनातनी हैं। यहाँ उच्च नीच का भेदभाव नहीं है, यहाँ जात पात का कोई विषय नहीं है। सभी लोग उज्जैन में सिहंस्थ कुंभ को सफल बनाने के लिए क्षिप्रा के जल से संकल्प ले चुके हैं। इस अवसर पर महामंडेलश्वर स्वामी भागवतानंदाचार्य (भगवान बापू), महामंडेलश्वर अन्नपूर्णा गिरी (वर्षा नागर), महाकेलश्वर मंदिर पुजारी दिनेश गुरु, उमेश गुरु, संदीप लालू गुरु, गोपाल गुरु सहित महाकाल भक्त प्रवीण कहार, आकाश वर्मा, महेंद्र कटियार, राजेश अग्रवाल, केमसिंह तोमर, बबीता हटकरे, मधुर शर्मा, दर्पण कहार, विशांक यादव, प्रवीण, पीयूष आदि मौजूद रहे।