अक्षयसिंह को मिला अंतरराष्ट्रीय रायफल पिस्टल जज लायसेंस
जजेस जूरी कोर्स में भारत और नेपाल के खिलाड़ियों ने सहभागिता की

उज्जैन। दिल्ली में इंटर नेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) द्वारा नेशनल रायफल एसोसिएशन के माध्यम से 5 दिवसीय जजेस जूरी कोर्स आयोजित किया गया। जजेस कोर्स में उज्जैन रायफल एसोसिएशन के प्रशिक्षक अक्षय सिंह ने सहभागिता करते हुए बी लेवल का लाईसेंस प्राप्त किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, सचिव राकेश गुप्ता, डीके शुक्ला, प्रियांशी गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही उज्जैन जिले के खेल संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की। 13 जनवरी से 17 जनवरी को आयोजित जजेस जूरी कोर्स में भारत और नेपाल के खिलाड़ियों ने सहभागिता की।