अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया युवा दिवस
“भारत के नोजवानों भारती पुकारती है, भेदभाव छोड़ कर साथ साथ आइये“

उज्जैन। अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय लेखिका एवं कवियत्री डॉ रमा सिंह एवं अंतरराष्ट्रीय कवियत्री डॉ कीर्ति काले विशेष रूप से उपस्थित हुई एवं युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
आपने अपने वक्तव्य से युवाओ को देश के प्रति उनके दायित्वों से अवगत करवाया। इस अवसर पर शैक्षणिक निदेशिका सरोज वागले, डायरेक्ट राहुल पंड्या, उप प्राचार्या पल्लवी दिवाकर, समन्वयक एवं समस्त शिक्षक व स्टाफ उपस्थित था। यह जानकारी सीसीओ राखी मेहता ने दी।