अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में हुआ ‘‘शक्ति एवं सामर्थय’’ का सम्मान’’
‘‘अक्षत संस्कार’’ अभियान के तहत ‘‘अक्षत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समाज में श्रेष्ठ कार्य कर रही 51 महिलाओं का सम्मान’’

उज्जैन। 8 मार्च, शनिवार को अक्षत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लेखिका एवं कवियत्री सुनीता पंड्या एवं स्कूल अकादमिक निदेशक सरोज वाघले उपस्थित रहीं। अक्षत स्कूल द्वारा 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें विशेष रूप से प्रीति पाण्डे, मानसी खत्री, मीना मुंगे, शोभना चौहान, प्रीति तेलंग, श्रीमती शास्त्री, करिश्मा नाथ, अंजली वैशनपायन एवं कृष्णा चित्तौडा अपनी उतकृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निर्देशक राहुल पंड्या द्वारा की गई। संचालन अंकिता सूद द्वारा किया गया। आभार स्कूल उपप्राचार्य पल्लवी दिवाकर द्वारा माना गया। इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय स्टॉफ उपस्थित था।