अकाउंट हैक होने, डिजिटल अरेस्ट से बचाव के तरीक़े बताये
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में सायबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम

उज्जैन। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय द्वारा सायबर जागरूकता अभियान महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथलेश गर्ग ने की। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. एकता इंगले थी। मुख्य वक्ता के रूप में आई.डी.एफ़.सी. बैंक के श्री गुप्ता ने बैंक में अकाउंट हैक होने या डिजिटल अरेस्ट होने की स्थिति में बचाव हेतु अनेक तरीक़े बताये। सोशल मीडिया पर हम व्यक्तिगत जानकारियां दे देते है जिससे हमारे बैंक अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं। अमित गर्ग ने साइबर जागरूकता से बचने के लिए अनेक तरीकों से अवगत करवाया। आभार प्रदर्शन वीणा मित्तल ने किया। संचालन डॉ. हेमलता ओझा में किया। लायन्स सुरभि के सदस्यों ने आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए महाविद्यालय परिवार को पक्षियों के लिए जल पात्र तथा पर्यावरण संवरक्षण हेतु कपड़े की थैलियां वितरित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षणार्थी तथा समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी गिरीश शर्मा द्वारा दी।