अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर लौटे खिलाड़ियों का किया सम्मान
5वीं एससीकेएफआई अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता 2025 गोवा में 18-19 जनवरी को आयोजित की गई

उज्जैन। 5वीं एससीकेएफआई अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता 2025 गोवा में 18-19 जनवरी को आयोजित की गई। इस अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने अपने-अपने वजन एवं उम्र में पदक प्राप्त किये।
पदक प्राप्त कर लौटे खिलाड़ियों को राजेशसिंह कुशवाह, डॉ. सतिंदरकोर सलूजा ने स्वागत किया। साथ ही कोच पूर्वा झाला एवं कुलदीप सिसौदिया का विशेष सम्मान किया गया। कोच मुकुंद झाला के अनुसार प्रतियोगिता में 9 वर्ष में तेजस धेरिया गोल्ड और सिल्वर, ख्याती वाध ब्रांस मेडल, भूमि भोयटे ब्रांस मेडल, पलकिन कुमारिया गोल्ड, निरवाणी गोस्वामी ब्रांस मेडल, 9 वर्ष में हेंसी खत्री ब्रांस मेडल, प्रियांशी मंडलोई गोल्ड मेडल, 12 वर्ष में समृध्दि परमार सिल्वर और ब्रांस मेडल, 12 वर्ष में त्रिषा शर्मा सिल्वर ब्रांस मेडल, 13 वर्ष में वैष्णवी जोशी ब्रांस मेडल, 13 वर्ष में आर्ना कनोडिया गोल्ड मेडल, प्रियांशी सिसौदिया, पायल खरबुजा की सहभागिता रही। बालक वर्ग में 8 वर्ष में आद्विक खरे, अथर्व सिंह बघेल की सहभागिता रही। 10 वर्ष में मुफदल कनवासवाल सिल्वर मेडल, 11 वर्ष में आदित्य त्रिवेदी ब्रांस मेडल, 12 वर्ष में कुशाग्र तिवारी ब्रांस मेडल, 13 वर्ष में मुबीन खान ब्रांस मेडल, हर्षवर्धन आंजना गोल्ड, हर्षवर्धनसिंह पंवार, सवर पाराशर की सहभागिता रही। 14 वर्ष में यदुनंदन दुबे ब्रांस मेडल, जीत झाला गोल्ड, रोनक यादव, सिल्वर मेडल, करण बारोदिया की सहभागिता रही। 14-15 वर्ष में हर्षित आंजना ब्रांस मेडल, 15-16 में हिमांशु आंजना ब्रांस मेडल, 17 वर्ष में अनिकेत यादव गोल्ड मेडल, एसके फरहान सिल्वर मेडल, अरबाज पटेल 21 में सिल्वर मेडल, 21 प्लस में धीरेंद्रसिंह गोल्ड की सहभागिता रही। रूद्राश देवड़ा ब्रांस मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर राहुल पंड्या अध्यक्ष उज्जैन जिला कराते प्रमोशन एंड एसोसिएशन ने बधाई दी।