अंडर ऑफिसर निकिता राजोरिया ने सिक्किम नामची ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप में सहभागिता की
सिक्किम का भ्रमण करने का अवसर मिला कैडेट को रिंग्स नदी का उद्गम कैसे और कहां से हुआ रॉक गार्डन, संदर्पतसे मंदिर, चारधाम मंदिर, भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा के दर्शन लाभ वहां के रीति रिवाज को सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देखने को मिला
उज्जैन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्यालय व 10 म प्र. बटालियन एन.सी.सी. उज्जैन के कमान अधिकारी कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी (सेना मैडल) के मार्गदर्शन में अंडर ऑफिसर निकिता राजोरिया पिता कमल राजोरिया ने सिक्किम नामची ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प में सहभागिता कर महाविद्यालय व बटालियन का नाम गौरवान्वित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. कल्पना विरेन्द्र सिंह ने कैडेट्स को इस साहसिक शिविर के माध्यम से सिक्किम के प्रसिद्ध स्थलों के साथ चारधाम मंदिर का भ्रमण करने के उपरांत एक ग्रामीण अंचल की छात्रा के हौसलों में वृद्धि हुई है। मेजर डॉ. मोहन निमोले एन.सी.सी. अधिकारी ने बताया कि कैडेट्स ग्राम मल्लूपुर तहसील तराना जिला उज्जैन की रहने वाली है एन.सी.सी. की तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है कैडेट्स को प्रसिद्ध क्षेत्र सिक्किम का भ्रमण करने का अवसर मिला कैडेट को रिंग्स नदी का उद्गम कैसे और कहां से हुआ रॉक गार्डन, संदर्पतसे मंदिर, चारधाम मंदिर, भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा के दर्शन लाभ वहां के रीति रिवाज को सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देखने को मिला इसके साथ सुंदर प्राकृतिक स्वच्छ वातावरण को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। एन.सी.सी. इंदौर ग्रुप से सीनियर जूनियर कुल 44 व 10 म प्र. बटालियन से 4 कैडेट्स ने ट्रैकिंग कैम्प में सहभागिता की। कैडेट्स की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर कल्पना विरेन्द्र सिंह, एन.सी.सी. अधिकारी मेजर डॉ. मोहन निमोले एवं प्राध्यापको डॉ. जफ़र महमूद, सूबेदार हीरा सिंह सहित एन.सी.सी. कैडेट्स ने निकिता का पुष्पमाला से सम्मान किया।